बकरीद के दूसरे दिन चमनगंज में टर्र का मेला लगा। मेले में दिन भर बच्चों और युवाओं ने भरपूर आनन्द उठाया। बच्चों ने माटी से लेकर आधुनिकता से भरपूर खिलौने खरीदे। खानपान की दुकानें और इससे भी बढ़कर एक से बढ़कर एक झूले झूले। ईद और बकरीद के मौके पर तीन दिन का मेला लगाया जाता है। पहले दिन अर्र और दूसरे दिन चमनगंज में टर्र का मेला लगता है। तीसरे दिन इफ्तिखाराबाद में पर्र का मेला लगाया जाता है।