कानपुर समेत यूपी के सभी शहर शनिवार से बिजली कटौती से मुक्त हो जाएंगे। हर शहर 24 घंटे बिजली सप्लाई के दायरे में होगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को प्रदेश में बिजली सप्लाई के नए शेड्यूल का ऐलान करेंगे। सीएम नए एसएलडीसी भवन का भी उद्घाटन करेंगे।
एक साथ पहली बार कटौती मुक्त होंगे छोटे-बड़े शहर : नए बिजली सप्लाई शेड्यूल के लागू होने के साथ ही प्रदेश के सभी छोटे-बड़े शहर 24 घंटे कटौती मुक्त बिजली सप्लाई के दायरे में आ जाएंगे। नए शेड्यूल की घोषणा सीएम अखिलेश यादव शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे गोमती नगर में नए एसएलडीसी भवन के उद्घाटन के साथ करेंगे। मुख्यमंत्री 220,132 और 33 केवी क्षमता के सब स्टेशनों की शुरुआत भी करेंगे।
पावर कॉरपोरेशन के सामने कठिन चुनौती : पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन के साथ शहरों में 24 घंटे के साथ ही गांवों में 20 घंटे तक सप्लाई बनाए रखने की कड़ी चुनौती है। एमडी एपी मिश्र ने बताया कि नए शेड्यूल के मुताबिक मांग पूरी करने के लिए राज्य इकाइयों के साथ केंद्र और खुले बाजार से बिजली का इंतजाम किया गया है।