kanpur। कानपुर आरटीओ से डीएल बनवाकर दूसरे प्रदेश या शहर में ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां उड़ाने वाले लगभग एक हजार डीएल होल्डर्स के खिलाफ आरटीओ ने कार्रवाई की है। ये लाइसेंस पिछले छह माह के दौरान बनवाए गए थे। आरटीओ ने इन लाइसेंस होल्डर्स पर निलंबन व निरस्त करने की कार्रवाई कर संबंधित राज्यों को रिपोर्ट भेज दी है। निलंबित हुए लाइसेंस होल्डर्स को ट्रिब्यूनल पीठ के सामने अपनी बात रखने का एक मौका मिलेगा। मगर ये मौका तीन माह तक ही मान्य होगा।
अब हो जाओ अलर्ट
सिटी से डीएल बनवाकर दूसरे राज्यों में गलत ढंग से वाहन चलाने वाले कानपुर के 1000 लोगों का डीएल निरस्त और निलंबित किया गया है। 742 लोगों का डीएल निरस्त हुआ है, जबकि 258 डीएल निलंबित किए गए हैं। बताते चलें कि 15 जून से 15 दिसंबर 2016 तक केंद्र सरकार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के लाइसेंस पर कार्रवाई करने को कहा गया था। आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली व अन्य स्टेट में ऐसे 1000 डीएल ट्रैफिक रूल्स तोड़ते पकड़े गए। जो कि कानपुर से बने हुए थे। इन डीएल होल्डर्स पर वैधानिक कार्रवाई की संस्तुति करके कानपुर आरटीओ भेजा गया था.
सख्ती के बाद कैंसिलेशन
आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिलेशन का अभियान चलाया गया था। ताकि ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर लाइसेंस कैंसिलेशन की कार्रवाई होने से इस तरह के मामलों में कमी आ सके। विभिन्न राज्यों में चले अभियान के बाद कानपुर के ऐसे 1000 लाइसेंस मिले थे।
‘गैर राज्यों से 1000 डीएल ऐसे आए थे। जिन पर कार्रवाई की संस्तुति की गई थी। 742 डीएल निरस्त किए गए हैं, 258 डीएल निलंबित हुए हैं.’
– वीके सिंह, आरटीओ