स्नातक एवं शिक्षक विधायक चुनाव के लिये कम्प्यूटरीकृत वोटर लिस्ट बनाने के मामले में महानगर कानपुर सूबे का इकलौता जिला बन गया है। जिला प्रशासन ने निजी प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल की है। न तो भारत निर्वाचन आयोग और न ही उत्तरप्रदेश निर्वाचन कार्यालय ने इसके लिये कोई साफ्टवेयर दिया था, न ही कोई अन्य सुविधाएं मुहैया करायीं थीं। इस सूची के ऑनलाइन होने के बाद अब कोई भी व्यक्ति वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम समीर वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कानपुर नगर के स्नातक एवं शिक्षक मतदाताओं की वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण करके बीते गत दिनों अंतिम सूची का मतदेय स्थलवार प्रकाशन कर दिया गया है। पूर्व की सभी मतदाता सूचियों को हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद शून्य घोषित कर दिया गया था और नये सिरे से पूरी प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी थी।
अंतिम प्रकाशन के मुताबिक जनपद कानपुर नगर में 107759 स्नातक एवं 11989 शिक्षक मतदाता हैं। श्री वर्मा ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में स्थानीय स्तर पर तैयार किये गये साफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षक एवं स्नातक मतदाता सूचियों को पहली बार पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत किया गया है। आयोग के द्वारा निर्धारित सभी विशिष्टियों का समावेश साफ्टवेयर के द्वारा तैयार मतदाता सूची में किया गया है। उत्तरप्रदेश में मात्र जनपद कानपुर नगर में इस प्रकार से अल्प समय में मतदाता सूची तैयार करके प्रकाशित की गयी है। इसके लिये कोई साफ्टवेयर भारत निर्वाचन आयोग या मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तरप्रदेश द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया था। न ही किसी अन्य जनपद में ऐसा प्रयोग किया गया है। इस प्रकार यह जिला निर्वाचन कार्यालय की उल्लेखनीय उपलब्धि है। मतदाता सूची में अपना नाम देखने की सुविधा भी स्थानीय स्तर पर तैयार किये गये साफ्टवेयर के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायी है।
कोई भी शिक्षक या स्नातक अपना नाम मतदाता सूची में देखने के लिये वेबसाइट ‘‘कानपुरइलेक्शन. कॉम/ डीईओ/इनडेक्स.एएसपीएक्स’ पर जाकर अपने पहचान पत्र संख्या अथवा अपने व पिता के नाम से अपनी प्रविष्टि मतदाता सूची में ढूंढ सकता है। इस सुविधा के द्वारा न केवल शिक्षक एवं स्नातक मतदाता के बारे में पूर्ण विवरण तत्काल उपलब्ध होता है, बल्कि विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की भांति मतदाता पर्ची भी तैयार होती है, जिसे मतदाता के मतदेय स्थल की संख्या, व नाम, उसका निर्वाचन क्रमांक, मतदान की तिथि के साथ ही प्रिन्ट भी किया जा सकता है। इस प्रकार जिला निर्वाचन कार्यालय कानपुर नगर द्वारा यह उल्लेखनीय पहल एवं अभिनव प्रयोग जनपद कानपुर नगर के शिक्षक एवं स्नातक मतदाताओं के लिये किया गया है।
वेबसाइट ‘‘कानपुरइलेक्शन.कॉम/डीईओ/इनडेक्स.एएसपीएक्स’ पर जाकर अपने पहचान पत्र संख्या अथवा अपने व पिता के नाम से अपनी प्रविष्टि मतदाता सूची में ढूंढ सकता है। इस सुविधा के द्वारा न केवल शिक्षक एवं स्नातक मतदाता के बारे में पूर्ण विवरण तत्काल उपलब्ध होता है, बल्कि विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की भांति मतदाता पर्ची भी तैयार होती है, जिसे मतदाता के मतदेय स्थल की संख्या, व नाम, उसका निर्वाचन क्रमांक, मतदान की तिथि के साथ ही प्रिन्ट भी किया जा सकता है