कानपुर के लिए गौरव का क्षण : कानपुर के रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति


एनडीए की ओर से बिहार के राज्यपाल रामनाथ को¨वद को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी घोषित करते ही कानपुर में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपाइयों के साथ-साथ उनसे खास जुड़ाव रखने वाले लोग जश्न मनाने में जुट गए। दोपहर ढाई बजे के बाद पार्टी दफ्तर नवीन मार्केट में पार्टीजनों का जमावड़ा शुरू होने लगा था। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता शिक्षक पार्क में एकत्र होकर आतिशबाजी छुड़ाने लगे। आतिशबाजी छुड़ाने और मिठाई बांटने का सिलसिला देरशाम तक चलता रहा। खुशी का अंदाजा इसी से लगा कि पार्टी कार्यकर्ता एकत्र होकर परेड चौराहे पहुंचे और आने-जाने लोगों का मुंह मीठा करा खुशी जताई। भाजपा नेताओं के उत्साह देखते बन रहा था। कोई पीएम मोदी जिंदाबाद तो कोई अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहा था।

One thought on “कानपुर के लिए गौरव का क्षण : कानपुर के रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति

  1. राजग से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने 2012 में भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व भाजपा अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण के बचाव में गवाही दी थी.

Comments are closed.