कानपुरःडे-नाइट वनडे में नए कलेवर में नजर आएगा ग्रीनपार्क


देश के सबसे पुराने स्टेडियमों में एक और उत्तरप्रदेश का एकमात्र अन्तरराष्ट्रीय टेस्ट सेंटर ग्रीनपार्क अपने आगामी मुकाबलों में और अधिक दर्शकों को मैच के रोमांच का आनन्द दिलाएगा। ग्रीनपार्क की पांच चरणों में दर्शक क्षमता बढ़ाए जाने के मास्टर प्लान का पहला चरण नए प्लेयर पवेलियन के रूप में बनकर तैयार हो गया है, जो आगामी 29 अक्तूबर 2017 को यहां होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैण्ड मैच के लिए तैयार है। यह मैच ग्रीनपार्क का पहला डे-नाइट एक दिवसीय होगा। नए प्लेयर पवेलियन के बन जाने से 1655 दर्शक क्षमता बढ़कर ग्रीनपार्क की कुल दर्शक क्षमता 34655 हो जाएगी।
यूपीसीए की ओर से ग्रीनपार्क में तैनात नोडल अधिकारी अनिल कमथान ने बताया कि इस बार नए प्लेयर पवेलियन की पूरी क्षमता का इस्तेमाल दर्शकों के लिए किया जाएगा, हालांकि 26 जनवरी 2017 व मई में हुए दो आईपीएल मैचों में इस पवेलियन के ऊपरी हिस्से को इस्तेमाल किया गया था। इस बार पहला मौका होगा, जब पूरा पवेलियन दर्शकों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
पुराने ड्रेसिंग रूम में बैठेंगे खिलाड़ी
भले ही इस बार नया प्लेयर पवेलियन बन जाए, लेकिन फिर भी खिलाड़ी डायरेक्ट्रेट स्थित पुराने प्लेयर पवेलियन में बैठेंगे। वर्ष 2018 में होने वाले आईपीएल मैच व अन्य मैचों में नए प्लेयर पवेलियन का इस्तेमाल खिलाड़ियों के लिए किया जाएगा। यूपीसीए डायरेक्टर एसके अग्रवाल ने बताया कि इस बार प्लेयर पवेलियन में दर्शक व वीवीआई दर्शकों को बैठाया जाएगा।
भविष्य में पांच चरणों में बढ़ेगी दर्शक क्षमता
ग्रीनपार्क स्टेडियम की दर्शक क्षमता पांच चरणों में बढ़ेगी। ये बातें बीते दिनों टीटी टूर्नामेंट का उद्घाटन करने आए खेल मंत्री चेतन चौहान ने कही थी। इसमें पहले चरण में नए प्लेयर पवेलियन का काम हो रहा है। दूसरे चरण में 29 अक्तूबर के मैच के बाद ई पब्लिक स्टैंड को डबल स्टोरी किया जाएगा। तीसरे चरण में बी- जनरल, चौथे चरण में यूपीसीए गर्ल्स गैलरी व पांचवें चरण में डी चेयर्स का निर्माण अगले साल तक पूरा होगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.