यूं तो कानपुर के कई टैलेंट टीवी और फिल्मी दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं, लेकिन सबसे छोटी उम्र में फिल्म में काम करने वाली कलाकार बन गई हैं अक्षिता श्रीवास्तव। जी हां, मात्र छह साल की उम्र में अक्षिता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है ‘गोलमाल अगेन’ में। फिल्म के कई सीन में काम करने के अलावा वे इसके गाने ‘हम नहीं सुधरेंगे’ गीत में भी नजर आ रही हैं।
सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर की कक्षा-2 की स्टूडेंट अक्षिता श्रीवास्तव पढ़ाई के साथ-साथ डांस में भी अव्वल हैं। टीवी देखकर उन्होंने प्रारंभिक डांस सीखा और अब उनको ट्रेंड कर रहे हैं डांस टीचर आकाश। हिपहॉप, कंटेमप्रेरी, बॉलीवुड, फ्रीस्टाइल जैसी डांस स्टाइल में पारंगत अक्षिता डांस मचा ले, कानपुर गॉट टैलेंट, यूपी चैंपियनशिप, मां तुझे सलाम, शान कानपुर, डांस कानपुर डांस आदि प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीता है। उन्नाव, मिर्जापुर, लखनऊ, देहरादून, दिल्ली आदि शहरों में भी वे परफॉर्म कर चुकी हैं।
कारवालो नगर निवासी अक्षिता सुपर डांसर के वीडियो राउंड तक का सफर तय कर चुकी हैं। कोरियोग्राफर धर्मेश की फैन अक्षिता के कई डांस वीडियो यूट्यूब पर मौजूद हैं, जिन्हें देखकर ही उनके पास मुंबई से ‘गोलमाल अगेन’ में काम करने का ऑफर आया। वे लखनऊ में आयोजित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के डांस शो में बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश के साथ मंच शेयर कर चुकी हैं। हैदराबाद में ‘हम नहीं सुधरेंगे’ गीत की शूटिंग के दौरान गणेश ने उनको डांस के टिप्स भी दिए।