|Kanpur Tourist-Travel Guide & Kanpur Telephone Directory | ! Kanpur City bakaito ka ye bauva… jahan chale jugaad aur pavva… kissee ka dar na kisee ka havva …yahaan ki Road hai Accidental aur Aadmee Sentimental par Behavior very Gental !
Bollywood की इन बड़ी फिल्मों में रहा ‘कनपुरिया कनेक्शन’
भारतीय सिनेमा और टेलीविजन इंडस्ट्री में यूपी की लैंग्वेज और स्टाइल खूब पसंद की जाती है। लेकिन आज हम आपको बता रहें हैं ऐसे शहर के बारे में जो बॉलीवुड फिल्मों में छाया हुआ है। यहां बात हो रही है मैनचेस्टर ऑफ द ईस्ट कहे जाने वाले कानपुर शहर की। जानें बॉलीवुड की उन बड़ी फिल्मों के बारे में जिनका कानपुर से रहा है खास कनेक्शन…
महल (1949)
पूरी फिल्म कानपुर और इलाहाबाद पर केंद्रित हैं। ‘महल’ फिल्म में अशोक कुमार कानपुर के जज के बेटे बने हैं और वह इलाहाबाद आते हैं। रोचक तथ्य यह है कि फिल्म में कानपुर को ‘कानपोर’ कहा गया है और मील के पत्थर में भी यही लिखा गया है। ये 50 के दशक की कहानी है।
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)
ये कानपुर है भैया, रिवोल्यूशनरी कैपिटल ऑफ इंडिया। यहां क्रांतिकारी पुलिस के साथ लुका-छिपी खेलते हैं। 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म में ये संवाद एक क्रांतिकारी भगत सिंह से उस वक्त कहता है जब वे कानपुर में पहली बार राम प्रसाद बिस्मिल से मिलने आते हैं।
आवारा (1951)
फिल्म में कानपुर के रास्ते इलाहाबाद जाते समय एक हादसा होता है। जिस पर पूरी फिल्म आधारित है। वर्ष 1951 में रिलीज हुई ये फिल्म राजकपूर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।
बेईमान (1972)
बेईमान सुपरहिट फिल्म थी। इसकी शूटिंग कानपुर में हुई थी। पूरी फिल्म कानपुर पर केंद्रित है। फिल्म में हीरो मनोज कुमार हीरोइन से मिलने कानपुर आता है।
बंटी और बब्ली (2005)
फिल्म बंटी और बब्ली में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने अभिनय किया है। फिल्म की शूटिंग कानपुर में हुई है। फिल्म में कानपुर केंद्र में था।
टशन (2008)
टशन फिल्म में अनिल कपूर, अक्षय कुमार, सैफ अली खान और करीना कपूर ने अभिनय किया है। ये फिल्म कानपुर पर केंद्रित है।
बाबर (2009)
वर्ष 2009 में रिलीज हुई बाबर फिल्म कानपुर की सत्य घटना पर आधारित है। इसमें मिथुन हैं। फिल्म में अंडरवर्ल्ड की कहानी दिखाई गयी है।
बिल्ला (2009)
अभिनेता प्रभास की फिल्म द रिटर्न ऑफ रिबेल (बिल्ला) एक गैंगेस्टर है। एक्टर प्रभास को कानपुर के किदवई नगर इलाके का पैदा हुआ बताया गया है।
तनु वेड्स मनु
2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ और 2015 में आई ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ दोनों फिल्में सुपरहिट रहीं। दोनों ही फिल्में कानपुर पर केंद्रित थी।
दबंग-2 (2012)
अभिनेता सलमान खान की दबंग-2 तो पूरी फिल्म कानपुर पर केंद्रित थी। इस फिल्म में कानपुर के बजरिया थाना का उल्लेख किया गया है।
जॉली एलएलबी 2 (2017)
2017 में रिलीज हुई फिल्म जॉली एलएलबी-2 में अभिनेता अक्षय कुमार कानपुर के ही निवासी बताए गएं हैं। भले ही वो वकालत लखनऊ में करते हों।
Katiyabaaz (2014)
Katiyabaaz is a story of Kanpur‘s electricity crisis, resulting in loadshedding. Power cuts of up to 15 hours a day, cause great trouble to residents and factories alike. This gap in supply and demand becomes the bedrock of local electricity thieves like Loha Singh, who provide illegal power connection to people, by plugging into official supply through live wires. However such free connection causes heavy financial losses to the power supply company, whose MD struggles to fight the menace of power theft, and local fixers.[10] The film follows Loha Singh, an electricity thief, and Ritu Maheshwari an official with Kanpur Electricity Supply Company.