कानपुर के रहने वाले इसरार अहमद फिल्म ‘सुपर जासूस’ बना रहे ,बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव और कॉमेडियन सुनील पाल इन दिनों अपनी फिल्म ‘सुपर जासूस’ की शूटिंग में कानपुर पहुंच गए हैं। बुधवार को जाजमऊ के एक फॉर्म हाउस व जीटी रोड के एक होटल में फिल्म के कुछ सीन शूट किए गए हैं। राजपाल यादव ने यहां मीडिया से खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि जब दो कनपुरिये आपस में बात करते हैं तो उनको सुनने में जो मजा आता है वो कही नहीं है। यहां के वातावरण में हर धर्म की खुशबू आती है। ये एक अलाइव (जिंदादिल) शहर है। बचपन से ही कानपुर आना लगा रहता था। काम के सिलसिले में भी कई बार यहां पर आया हूं। कानपुर इंडस्ट्रियल शहर है जहां पर ऑर्डेनेंस और लेदर फैक्ट्रियां हैं। पवित्र गंगा भी बहती है जो इसकी खूबसूरती में चार- चांद लगाती है।