सीआईएससीई ने सोमवार को आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) के परिणाम घोषित कर दिए। आईसीएसई में मुंबई के स्वयं दास ने टॉप किया जबकि आईएससी में 7 छात्र 99.5% अंक अर्जित कर संयुक्त टॉपर रहे। वहीं, नेशनल टॉप थ्री में शामिल होकर कानपुर के कुशाग्र अग्रवाल और विशाल दीक्षित ने नाम रोशन किया।
12वीं में लखनऊ की राधिका, समन और साक्षी ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इन्हें 99.5 % अंक मिले हैं। तीनों ही मेधावी सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के हैं। इनके साथ ही लीलावती पोद्दार हाईस्कूल मुम्बई के अभिज्ञान चक्रवर्ती, एलपीएस लखीमपुर की लिपिका, सेंट जेवियर्स पनीहाटी पश्चिम बंगाल के कौशिक दासगुप्ता और द कैथेड्रल एंड जॉन कोनोन की तानसा कार्तिक शाह ने भी देश में टॉप किया है। वहीं, कानपुर के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के कुशाग्र अग्रवाल ने आईएससी में 99.25% अंको के साथ शहर में टॉप कर नेशनल टॉपर लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। शहर में दूसरे और नेशनल स्तर पर तीसरे स्थान पर सीलिंग हाउस स्कूल के विशाल दीक्षित 99%अंकों संग रहे। .
10वीं में मुंबई के स्वयं दास ने 99.4% अंकों के साथ टॉप किया। इस परीक्षा में लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की छात्रा श्रेया भगत और गुरुकुल एकेडमी के छात्र प्रशस्य पटेल और कानपुर की डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, अवधपुरी की छात्रा अवनी तिवारी 98.80%अंकों के साथ यूपी में टॉप रहीं। शहर टॉपर रहीं अवनी महज 0.2%अंकों की कमी से नेशनल टॉपर की सूची में स्थान नहीं बना सकीं। यहां 98.2%अंकों संग दूसरे स्थान पर मर्सी मेमोरियल स्कूल की इला मिश्रा रहीं। .