करोड़ों की एंबुलेंस कंडम
इमरजेंसी में काम आने वाली 108 और 102 नंबर की फ्री एंबुलेंस सेवा का असल हाल देखना हो तो कांशीराम अस्पताल कैंपस में नजर डालिए। यहां दर्जनों की संख्या में सरकारी एंबुलेंस धूल खाती मिल जाएगी। इन एंबुलेंसेस का इस्तेमाल इमरजेंसी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए होना था। इन एंबुलेंसेस का यह हाल कैसे हुआ। इसे लेकर साफ तौर से कोई जवाब तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से नहीं मिला। हालांकि दावा किया गया कि बड़ी संख्या में नई एंबुलेंसेस आ गई हैं जिनका इस्तेमाल पेशेंट्स को अस्पताल पहुंचाने में किया जा रहा है।