Jain Glass Temple Kanpur
यह मंदिर कमला टॉवर के नजदीक महेश्वरी मोहाल के पास स्थित है। पूरा मंदिर कांच का बना है। यह मंदिर एक अलग ही दृश्य प्रस्तुत करता है।
जैन समुदाय को समर्पित इस मंदिर में भगवान महावीर और दूसरे 23 तीर्थंकरों की आराधना की जाती है। इसकी छतों, दीवारों और फर्श पर आप कांच की बेहतरीन नक्काशी देख सकते हैं। यहां आने वाला भक्त इस मंदिर की सुंदरता को देखकर उसकी काफी तारीफ करता है।