आयुध दिवस पर लगी प्रदर्शनी, ऑर्डनेंस फैक्टियों की काबिलियत व सेना के शौर्य से वाकिफ हुआ शहर
गरजती रही तोप, हर हाथ में था हथियार कानपुर : एक तरफ धनुष तोप लगातार गोले दाग रही थी। तेज धमाके की आवाज के साथ भारतीय सेना के जवानों का साहस-शौर्य नजर आ रहा था। वहीं, दूसरी ओर किसी के हाथ में लाइट मशीनगन, किसी के हाथ रिवाल्वर तो कोई रायफल थामे खड़ा था। एक…