बॉलीवुड में कानपुर की लोकेशन भी अपनी जगह बनाने लगी हैं। पिछले कुछ महीनों में शहर में कई डायरेक्टर आए जिन्होंने यहां पर अपनी फिल्मों की शूटिंग की। सलमान खान से लेकर कुणाल राय कपूर तक हर कोई यहां शूटिंग कर चुका है। बंटी – बबली, दबंग, हम दोनों होंगे कामयाब, कटियाबाज कुछ फिल्में हैं जिसमें कानपुर की कई लोकेशन दिखीं। डायरेक्टर विशाल मिश्रा की होटल मिलन, इसरार अहमद की सुपर जासूस, मुंगेरीलाल बीटेक कुछ फिल्में हैं जिसमें कानपुर बडे़ पर्दे पर दिखाई देगा। 
