Kanpur-Political

Kanpur-Political

Kanpur District Political Information

Kanpur District: Kanpur District (Kanpur Nagar District) is one of the districts of the Uttar Pradesh state of India. It is a part of Kanpur division and its district headquarters is Kanpur.Kanpur District was divided into two district namely Kanpur-nagar and Kanpur-Dehat in year 1977. Reunited again in year 1979. Again separated in year 1981

Kanpur District Political Information

Kanpur District: Kanpur District (Kanpur Nagar District) is one of the districts of the Uttar Pradesh state of India. It is a part of Kanpur division and its district headquarters is Kanpur.Kanpur District was divided into two district namely Kanpur-nagar and Kanpur-Dehat in year 1977. Reunited again in year 1979. Again separated in year 1981.…


  1. मुर्दे भी बिगाड़ सकते हैं शहर की कानून व्यस्था - शहर बड़ा ही सेंसटिव है. छोटी छोटी बात पर अक्सर यहां का माहौल खराब हो जाता है और शांति भंग का खतरा बना रहता है. लेकिन, ये शहर इतना संवेदनशील है कि मुर्दों और बच्चों से भी इसे खतरा रहता है. शहर में 73 ऐसे लोग हैं जो मरने के बाद भी शहर के लिए खतरा हैँ
  2. 74 साल में कानपुर को मिली मात्र एक महिला सांसद - संसद में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने का कानून पास हो चुका है. हालांकि यह व्यवस्था नए परिसीमन के बाद साल 2029 से लागू होगी. महिलाओं की भागीदार बढ़ाने के लिए सभी राजनीतिक दल बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन हकीकत में वो महिलाओं को कितनी राजीनतिक भागीदारी देना चाहते हैं
  3. Kanpur: लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय; इस दिन होगा कानपुर में मतदान…बढ़ाए गए पोलिंग स्टेशन - सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना शहर में जारी की जाएगी। इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन 25 अप्रैल तक होगा। नाम निर्देशन की जांच का अंतिम दिन 26 अप्रैल और नाम वापसी 29 अप्रैल तक होगी।
  4. ईडी की टीम ने जाजमऊ स्थित हाजी इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान के घर, छापेमारी की - ईडी की टीम ने जाजमऊ स्थित हाजी इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान के घर, मरहूम हाजी मुश्ताक सोलंकी व उनके भाई अरशद के घर छापेमारी की
  5. अनोखा अंदाज: योग के बाद ठेले पर ब्रेड-मक्खन लगाते नजर आए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना - : विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मंगलवार की सुबह नवाबगंज के कम्पनी बाग चौराहे पर ब्रेड मक्खन के ठेले पर पहुंचे. यहां उन्होंने दुकानदार से हालचाल पूछा और 2 दर्जन लोगों को ब्रेड मक्खन खिलाया. इसके बाद खुद ब्रेड पर मक्खन लगाकर लोगों को खिलाने लगे. विधानसभा अध्यक्ष को ब्रेड मक्खन के ठेले पर देख भीड़…
  6. कानपुर की BIC मिलें होंगी बंद, मोदी कैबिनेट ने लिया फैसला: सत्यदेव पचौरी - कानपुर में भाजपा सासंद सत्यदेव पचौरी ने कानपुर की बीआइसी मिलों के कर्मचारियों के साथ मीटिंग की. सांसद ने मीटिंग में कहा कि जल्द ही कानपुर की बीआइसी मिलों को बंद कर दिया जाएगा. मिलों के कर्मचारियों को वीआरएस दिया जाएगा.