लोअर हो या एलीट क्लास, गुमटी मार्केट सबके लिए खास


आजादी के बाद पाकिस्तान से आए रिफ्यूजी ने पेटी से शुरू किया या कारोबार, अब गुमटी बाजार में बन गए बड़े-बड़े शोरूम्स और शॉप्स लोअर हो या एलीट क्लास, गुमटी मार्केट सबके लिए खास

चौकाने वाले है चौक बाजार के इनविटेशन कार्ड, ड्राई फ्रूट्स भी रख सकते


चौकाने वाले है चौक बाजार के इनविटेशन कार्ड, ड्राई फ्रूट्स भी रख सकते इनविटेशन कार्ड की 500 से ज्यादा वैरायटी मिलती हैं यहां

कानपुर का सौ साल से भी पुराना बाजार, रोज होता है कई करोड़ का कारोबार


कानपुर का सौ साल से भी पुराना बाजार, रोज होता है कई करोड़ का कारोबार अगर मनचाहा बंगाली डिजाइनर हार चाहिए तो चौक सर्राफा आइए

मूलगंज : बाबू जी क्या क्या खरीदोगे !


‘मूूलगंज” अपने आप में एक समग्र बाजार। दिहाड़ी मजदूर चाहिए या र्इंजन चाहिए या फिर कपड़े-लत्ते नये-पुराने कुछ भी या फिर जिस्म की भूख मिटानी हो। हर जरुरत पूरी करे सिर्फ ‘मूलगंज”। हालांकि ‘मूलगंज” की चारों दिशाओं में अलग-अलग मुख्य मार्ग-अलग-अलग मुख्य मार्केट। फिर भी समग्रता में चौतरफा इलाका मूलगंज ही माना जाता है। ‘मूलगंज” चौराहा से पूूरब की ओर मेस्टन रोड, पश्चिम में लाटूश रोड, उत्तर में नई सड़क आैर दक्षिण में हालसी रोड का इलाका आता है।

जरीब चौकी-औद्योगिक हलचल तो रिहायश भी


   उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर का कोना-कोना अपनी अलग एवं खास पहचान रखता है। चाहे वह मंदिर श्रंखला के तौर पर हो या कारोबारी इलाके शक्ल में हो

‘सीसामऊ बाजार” गरीबों का मेगामॉल


   ‘सीसामऊ बाजार” गरीबों का मेगामॉल। जी हां, आैद्योगिक शहर कानपुर का सीसामऊ बाजार गरीबों की हर खास-ओ-आम आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति करता है।           चाहे परिधान खरीदने हों या फिर चुल्हा-चौका एवं घर-गृहस्थी का कोई सामान खरीदना हो, सभी कुछ इस बाजार में आसानी से मिलेगा। वह भी काफी किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे। करीब…

कानपुर, मेस्टनरोड बाजार का हाल:


कानपुर: मेस्टन रोड बाजार दो थानों के बीच में है लेकिन यातायात व्यवस्था सबसे ज्यादा ध्वस्त है। अगर आप मेस्टन रोड होते हुए मूलगंज की ओर जा रहे हैं तो जाम में फंसना तय है। त्योहारी सीजन में खरीदारी करने वालों की भीड़ तो मिलेगी, साथ ही बीच सड़क पार्किग में खड़े वाहन और फुटपाथ तक सजी दुकानें आपका रास्ता रोकेंगी लेकिन इससे निजात दिलाने को कोई आगे नहीं आता। मेस्टन रोड मुख्य रूप से असलहा बाजार, बिसातखाना, रेडीमेड का बाजार है। यहीं से प्रयाग नारायण शिवाला, चश्मा मार्केट, किताब मार्केट, इलेक्ट्रानिक्स का बड़ा बाजार मनीराम बगिया, चौक सराफा आदि जाने के रास्ते हैं।