जीएसवीएम के पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स ने नीट एसएस में लहराया परचम, इतने का हुआ सेलेक्शन


मेडिकल कालेज के एमडी/एमएस के स्टूडेंट्स ने सुपर स्पेशियलिटी (नीट एसएस) एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन किया है। नीट एसएस यानी डीएम और एमसीएच एंट्री एग्जाम में जीएसवीएम के 32 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ है। मेडिकल साइंस के मेडिसिन और सर्जिकल की सुपर स्पेशियलिटी विधा की पढ़ाई कराने वाले देशभर के संस्थानों में 32 स्टूडेंट्स एंट्री पाकर देश की सेवा करेंगे।

इन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स का हुआ सलेक्शन
जीएसवीएम मेडिकल कालेज की वाइस प्रिंसिपल प्रो। रिचा गिरि ने बताया कि नीट एसएस में जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट से 17, जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट से आठ, आर्थो डिपार्टमेंट से एक, रेस्पिरेटरी मेडिसिन डिपार्टमेंट से दो, पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट से एक, गायनिक डिपार्टमेंट से दो और पैथोलाजी डिपार्टमेंट से एक स्टूडेंट्स का सलेक्शन हुआ है। मेडिकल कालेज के डा। विनीत कुमार, डा। प्रवीन मौर्या, डा। गौतम बाजपेई, डा। नित्या प्रिया, डा। अर्चना, डा। जन्मेजय, डा। फरहान खान, डा। विनय प्रताप, डा। दीपक पन्नु, डा। श्रीराम, डा। शक्तेश, डा। शुभम चन्द्रा और डा। साक्षी त्रिपाठी की नीट एसएस में रैंक एक हजार के अंदर आई है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.