मलेशिया व सिंगापुर जैसा होगा कानपुर का तितली पार्क


1कानपुर प्राणि उद्यान में मलेशिया और सिंगापुर के तर्ज पर आकर्षक तितली पार्क बनाया जाएगा। शासन कानपुर और लखनऊ प्राणि उद्यान के निदेशक को विदेश भेजने की तैयारी कर रहा है। दर्शकों का रुझान बढ़ाने के लिए शासन ने 2.70 करोड़ रुपए के तितली पार्क को मंजूरी दी है। कानपुर प्राणि उद्यान में खुला तितली पार्क बनाने पर विचार किया जा रहा था लेकिन अब इसमें बड़ा परिवर्तन देखने का मिलेगा। कंसल्टेंट से पास डीपीआर को कुछ दिन पहले ही शासन में प्रस्तुत किया गया है। इसके लिए खुला पार्क, लार्वा से प्यूपा बनाने के लिए झाड़ियां, तालाब,पांच हजार से अधिक छोटे पौधे, अतिरिक्त स्थान पर नींबू, करौंदा, आंवला आदि के दो हजार पेड़ लगाए जाएंगे। पार्क कांच या फाइवर के आवरण से ढकने की भी तैयारी की भी चर्चा है। तितली की एक हजार से अधिक प्रजातियों को रखा जाएगा। निदेशक दीपक कुमार का कहना है कि मलेशिया के कुआलालपुर तितली पार्क व सिंगापुर के पार्क के आधार पर बनाने पर विचार किया जा रहा है।फिलहाल रहेगा नि:शुल्क: निदेशक का कहना है कि तितली पार्क बनने के बाद फिलहाल कुछ दिन तक नि:शुल्क रहेगा। इसके बाद उसमें भी मछली घर की तरह पांच या दस रुपए प्रति व्यक्ति टिकट जारी कर दी जाएगी। हालांकि टिकट दर बाद में तय की जाएगी।

d141557492
lion-zoo