कानपुराइट्स को 64 दिनों के बाद ‘पेन रिलीफ’


कानपुर (ब्यूरो)। ई बसों के अयोध्या चले जाने से 64 दिनों से परेशानी झेल रहे लाखों कानपुराइट्स को राहत मिल गई है। थर्सडे से एक बार फिर से सिटी के 13 निर्धारित रूटों पर एसी ई-बसों का संचालन शुरू हो गया है। लिहाजा अब कानपुराइट्स को सिटी व आसपास के तीन शहरों में आने जाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। निर्धारित रूटों में हर 15 से 20 मिनट में उनको एसी बस मिलेगी।

90 बसें अयोध्या भेज दी थीं
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने के लिए देश व विदेश से आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए लखनऊ, वाराणसी के साथ कानपुर से 90 एसी ई-बसों को 16 जनवरी को भेजा गया था। यह बसें तीन दिन पहले वापस कानपुर लौट कर आई है। अयोध्या में किए गए ओवरटाइम का पेमेंट न मिलने से नाराज ड्राइवर व कंडक्टर ने तीन दिन तक कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे रहे। वेडनेसडे शाम को बसों का संचालन कर रही कंपनी के पैसा देने के बाद स्टाफ की हड़ताल खत्म हुई। थर्सडे को 64 दिनों के बाद एक बार फिर से पूरी तरह ई-बसों का संचालन रूटों में हो सका।